गंगा नदी पर वाइट वॉटर राफ्टिंग 27 सितंबर से फिर से शुरू होगी और पर्यटक सुरक्षित तरीके से इसका आनंद ले सकेंगे तकनीकी टीम और गंगा राफ्टिंग प्रबंधन समिति ने गंगा नदी के जल स्तर का सफल तकनीकी सर्वेक्षण पूरा कर लिया है राफ्टिंग के ट्रायल में 10 कयाक और 35 राफ्ट को नदी में उतारकर जल स्तर और सुरक्षा मानकों की कड़ी जांच की गई