उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले के अतुल कुमार ने IIT JAM 2025 में ऑल इंडिया 649वीं रैंक हासिल की और अब IIT मद्रास में उनका दाखिला हो गया है. अतुल का पूरा परिवार केदारनाथ यात्रा पर निर्भर है. वह खुद 2018 से पिता के साथ घोड़े-खच्चर चलाकर परिवार का पेट भरने में मदद करते हैं. अतुल ने दसवीं में 17वीं और बारहवीं में 21वीं रैंक हासिल की थी. खुद अपने से पढ़ाई करके आईआईटी की परीक्षा दी और कामयाबी हासिल की.