उत्तरकाशी के धराली गांव में आई आपदा के कारण पूरा क्षेत्र मलबे में तब्दील हो गया है और तस्वीरें भयावह हैं. खराब मौसम और टूटे हुए रास्तों के कारण राहत और बचाव कार्य में तेजी लाना मुश्किल साबित हो रहा है. नेपाल से आए मजदूर वीर सिंह के अनुसार उनके 25 साथी जो रोड निर्माण में लगे थे, आपदा के बाद लापता हैं.