देहरादून के वसंत विहार इलाके में चाय बागान की झाड़ियों से बोरे में बंद युवती विशाखा का शव बरामद हुआ था पुलिस ने हत्या का आरोप विशाल पर लगाया जो नशे का आदी बताया गया है और अभी फरार है विशाल के किराएदार लोकेंद्र उर्फ राजा को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर शव ठिकाने लगाने में मदद करने का आरोप है