उत्तराखंड में भारी बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर हैं और लोगों को गंभीर परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. टोंस नदी में पानी के तेज बहाव के कारण एक युवक फंस गया. तेज बहाव से बचने के लिए युवक बिजली के खंभे पर चढ़ गया. युवक को रेस्क्यू टीम ने ड्रोन के माध्यम से रस्सी पहुंचाकर सुरक्षित बाहर निकालने में सफलता प्राप्त की.