उत्तराखंड के चमोली जिले के नंदानगर में भारी बारिश और भूस्खलन के कारण भीषण आपदा के बाद राहत कार्य जारी हैं. मलबे में 16 घंटे दबे रहने के बाद एक व्यक्ति को जिंदा निकालने में बचाव दल ने सफलता प्राप्त की है. स्थानीय लोगों की मदद से मलबे में दबे एक घर से एक महिला को सुरक्षित निकाला गया और प्राथमिक उपचार दिया गया.