हर्षिल घाटी में यमुना नदी के पास बनी कृत्रिम झील लगातार विकराल रूप ले रही है, जिससे चिंता बढ़ गई है. इस झील में डूबने से चार मंजिला कालिंदी होटल की तीन मंजिलें और पुलिस चौकी का एक मंजिल पानी में डूब चुका है. स्थानीय लोगों ने 5 ब्लास्टिंग के बावजूद झील के जलस्तर में केवल 1 मीटर की कमी होने पर विरोध जताया है.