उत्तर प्रदेश के बहराइच में आदमखोर भेड़िया एक तीन महीने की बच्ची को मां की गोद से छीनकर ले गया. वहीं कैसरगं के ग्राम मंझारा तवककली में एक वृद्ध महिला पर भी भेड़िए ने हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. वन विभाग ने आश्वासन दिया है कि वे जल्द ही आदमखोर भेड़िए को पकड़ लेंगे और इलाके को सुरक्षित बना देंगे.