मेरठ में बीजेपी नेता विकुल चपराणा ने व्यापारी सत्यम रस्तोगी की पिटाई कर नाक रगड़वाने का आरोप लगाया गया है. मामले में पुलिस ने विकुल चपराणा समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा और बाद में विकुल को जमानत मिली थी. बीजेपी ने विकुल चपराणा को पद से हटा दिया और वरिष्ठ नेताओं की नाराजगी के बाद पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की.