वृंदावन के गोपीनाथ जी मंदिर में विधवा माताओं ने दीपावली भजन-कीर्तन और दीप जलाकर मनाई विधवाएं जो पहले तिरस्कार झेलती थीं, अब दीपावली में आत्मसम्मान और उम्मीद के साथ त्योहार मना रही हैं सुलभ इंटरनेशनल संस्था ने 2012 से विधवाओं को सामाजिक सम्मान और उत्सवों में भागीदारी का अवसर प्रदान किया है