सहारनपुर के टिडोली गांव में नीलगायों के सड़क पर आने से हुए हादसे में 3 राहगीर गंभीर रूप से घायल हो गए. दो नीलगायें अचानक व्यस्त सड़क पर दौड़ती हुई आईं और सबसे पहले एक बाइक से टकरा गई. नीलगायें एक कार से टकराकर कई फुट उछलीं. एक की मौत हो गई, जबकि दूसरी नीलगाय मौके से दौड़ गई.