वाराणसी में 18% वोटरों के नाम SIR ड्राफ्ट से बाहर. कैंट और नॉर्थ वाराणसी सबसे अधिक प्रभावित विधानसभा क्षेत्र. SIR की ड्राफ्ट सूची में पूरे यूपी में मतदाताओं की संख्या 12.55 करोड़ रह गई है. जिन लोगों के नाम ड्राफ्ट सूची में नहीं हैं वो 6 फरवरी तक फॉर्म-6 जमा कर सकते हैं. अंतिम सूची 6 मार्च को आएगी.