वाराणसी के चौबेपुर थाने से जमानत पर बाहर आए अतुल सोनकर ने रील बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी अतुल सोनकर ने “जान हो जेल से रिहा हो गईली” गाना लगाकर अपनी रिहाई का जश्न मनाने का प्रयास किया था पुलिस ने वायरल रील देखकर अतुल सोनकर और उनके साथी सूरज राय को फिर से गिरफ्तार कर थाने पहुंचा दिया