उत्तर प्रदेश पुलिस ने गोरखपुर में फर्जी IAS अधिकारी ललित किशोर को गिरफ्तार किया, जिसने चार राज्यों में ठगी की. आरोपी ने नौकरियों और ठेके दिलाने के नाम पर करोड़ों रुपये उगाही के लिए साले और दोस्त का सहयोग लिया. ललित ने लाल बत्ती लगी लग्जरी गाड़ियों और गनर रखकर खुद को असली IAS अधिकारी के रूप में पेश किया.