यूपी के देवरिया जिले में मनरेगा योजना में मृत लोगों और बाहर रहने वालों के नाम पर फर्जी जॉब कार्ड बनाकर मजदूरी की रकम निकाली जा रही है. शिकायतकर्ता प्रियांशु पटेल का आरोप है कि गांव में कोई काम नहीं हो रहा है, फिर भी फर्जी तरीके से मजदूरी की रकम निकाली जा रही है. मुख्य विकास अधिकारी प्रत्यूष पांडेय ने मामले की जांच करके दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं, वसूली शुरू करने को भी कहा है.