उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में मकबरे को लेकर दो समुदायों के बीच हुए बवाल के बाद प्रशासन ने सुरक्षा कड़ी कर दी है. मकबरे पर तीन स्तर की बांस-बल्ली से बैरिकेडिंग की गई और आसपास की गलियों में पुलिस तैनात है. FIR में 10 नामजद, 150 अज्ञात आरोपियों का जिक्र किया गया है, जिनमें स्थानीय नेता और हिंदूवादी संगठन शामिल हैं.