बागपत के कावड़ मेले में मुस्लिम डॉक्टर बाबू खान पिछले दो दशकों से शिव भक्तों की सेवा कर रहे हैं. बाबू खान अपनी मेडिकल टीम के साथ शिविर में कांवड़ियों को मुफ्त में मरहम-पट्टी और जरूरी इलाज मुहैया कराते हैं. डॉक्टर खान का मानना है कि प्रभु की सेवा कर रहे लोगों की मदद करना एक सुखद और पुण्य का कार्य है.