लखनऊ की सीजेएम कोर्ट ने डिजिटल अरेस्ट करके 85 लाख रुपये ठगने के मामले में आरोपी देवाशीष राय को सात साल जेल की सजा सुनाई है. आरोपी ने महिला डॉक्टर सौम्या गुप्ता को फर्जी सीबीआई अधिकारी बनकर कॉल किया था और डराकर 10 दिनों तक डिजिटल अरेस्ट रखा था. यूपी में डिजिटल अरेस्ट मामले में यह पहली सजा बताई जा रही है. सीजेएम कोर्ट ने ट्रायल के एक साल के अंदर सुनवाई पूरी करते हुए सजा सुनाई है.