उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले के गन्ने के खेतों में बाघ के हमलों से ग्रामीणों में भय व्याप्त है, जिससे वे समूह में और हथियार लेकर खेत जाते हैं। न्यूरिया थाना क्षेत्र के बिथरा मडरिया गांव में एक बाघ के हमले में 50 वर्षीय महिला तृष्णा की मौत हो गई। सहजनिया गांव में एक अन्य बाघ ने 50 वर्षीय मीना पर हमला किया, जिसे ग्रामीणों की मदद से बचाया गया, पर वह गंभीर रूप से घायल हो गई।