उत्तर प्रदेश के बहराइच में एक जंगली जानवर का सप्ताह भर से आतंक बना हुआ है और वन विभाग उसे पकड़ने में विफल है. महसी के बहोरवा गांव में जंगली जानवर ने 3 माह की बच्ची को उठा लिया था, जिसका शव गन्ने के खेत में मिला था. ग्रामीणों का कहना है कि वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी केवल खानापूर्ति करने के लिए गांव में आते हैं.