बरेली में हुए बवाल के मामले में पुलिस ने अब तक बहत्तर लोगों को गिरफ्तार किया है शमशाद जो इत्तेहाद मिल्लत कौंसिल के जिलाध्यक्ष हैं, पर पुलिस पर फायरिंग कराने का आरोप है पुलिस की जांच में शमशाद, नदीम खान और नफीफ ने अलग-अलग जगहों पर उपद्रव की योजना बनाई थी