गाजीपुर की किरन सिंह ने आर्थिक तंगी के बावजूद मिशन शक्ति के तहत महिलाओं को स्वावलंबी बनाया है किरन ने जय मां काली स्वयं सहायता समूह की स्थापना कर गांव की महिलाओं को बचत और आत्मनिर्भरता सिखाई मसाला निर्माण के वैज्ञानिक प्रशिक्षण से किरन ने उत्पाद की गुणवत्ता और ब्रांडिंग में सुधार किया