समाजवादी पार्टी ने आजमगढ़ में नया दफ्तर खोला, जिसे PDA भवन कहा जाएगा. अखिलेश यादव ने दफ्तर का उद्घाटन किया, इस दौरान कई नेता उपस्थित रहे. दफ्तर में मीटिंग हॉल और गेस्ट हाउस सहित 3.5 बीघे जमीन पर बना है. आजमगढ़ में कार्यालय के उद्घाटन के दौरान अखिलेश ने कहा, PDA की एकता ही हमें सत्ता दिलाएगी.