यूपी के प्रतापगढ़ जिले के राजा भैया को महाराष्ट्र से एक दुर्लभ और बेशकीमती मारवाड़ी घोड़ा उपहार में मिला है इस मारवाड़ी घोड़े का नाम राजा भैया ने “विजयराज” रखा है और इसका भव्य स्वागत राजभवन में किया गया विजयराज घोड़े का पासपोर्ट और डीएनए रिपोर्ट मौजूद है, जिसमें उसकी नस्ल और पूर्व पीढ़ियों का रिकॉर्ड दर्ज है