उत्तर प्रदेश के ललितपुर में एक परिवार ने अपनी जीवित बेटी की मृत्यु घोषित कर शोक सभा आयोजित की है. 21 वर्षीय खुशी पाराशर ने परिवार की मर्जी के खिलाफ दूसरी जाति के युवक से विवाह किया. इसी से परिवार नाराज है. परिवार ने खुशी को सामाजिक अपमान मानते हुए उसे अपने जीवन से पूरी तरह अलग कर दिया है.