लखनऊ के धनुवासाड़ गांव में 14 वर्षीय यश कुमार ने ऑनलाइन गेम में पिता के बैंक खाते से 13 लाख रुपये गंवा दिए थे यश ने पैसे की जानकारी मिलते और डांट पड़ने के बाद गुस्से में आकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी परिवार के अनुसार यश को पढ़ाई के दौरान मोबाइल गेम खेलने से कई बार रोका गया था लेकिन वह लत छोड़ नहीं पाया