मुजफ्फरनगर जिले में एक स्कूटी चालक को हेलमेट न पहनने और बिना लाइसेंस के चलाने पर भारी चालान काटा गया. चालान की राशि 20 लाख 74 हजार रुपएथी, जो कि एक गलती के कारण हुई थी. पुलिस ने 207 एमवी एक्ट की धारा लगाते समय चालान संख्या गलती से चालान राशि में जोड़ दी थी.