कुशीनगर में मुहर्रम के जुलूस के दौरान खड्डा और रामकोला थाना क्षेत्रों में विवाद हुआ. खड्डा थाना क्षेत्र में एक शिव मंदिर के सामने इस्लामी झंडा फहराने को लेकर विवाद उत्पन्न हुआ. बहराइच में मुहर्रम जुलूस के दौरान एक पुलिस अधिकारी के विवादास्पद बयान ने प्रदर्शनकारियों का गुस्सा बढ़ाया. बरेली के फरीदपुर में ताजिया रखने की जगह के पास तोड़फोड़ से व्यापारियों में तनाव पैदा हुआ, गिरफ्तारी का आश्वासन मिलने पर स्थिति सामान्य हुई.