वाराणसी में पार्किंग को लेकर विवाद के दौरान प्रवीण झा की ईंट से पीटकर हत्या कर दी गई है मृतक प्रवीण झा उम्र 48 वर्ष थे और वे एक शिक्षक थे, घटना कबीर नगर कॉलोनी में हुई थी विवाद शुरू में मामूली कहासुनी था जो बाद में हिंसक रूप लेकर प्रवीण झा पर हमला हुआ