लखनऊ की एमिटी यूनिवर्सिटी में एक सेकंड ईयर लॉ छात्र को उसके साथियों ने पार्किंग में 50 से 60 थप्पड़ मारे गए. घटना 26 अगस्त को हुई, जब पीड़ित छात्र अपनी दोस्त की गाड़ी में था और आरोपी छात्र वहां पहुंच गए थे. आरोपियों ने पीड़ित को करीब 45 मिनट तक धमकाया और गालियां दीं, साथ ही मारपीट की वीडियो रिकॉर्ड कर वायरल की.