ललितपुर के सुपर मार्केट स्थित डेयरी में घी कारोबारियों ने पत्रकार संजीव नामदेव पर खौलता घी फेंककर हमला किया पत्रकार की तहरीर पर पुलिस ने दो आरोपियों सहित तीन से चार अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की घी माफिया ने खाद्य विभाग की नकली घी जांच रिपोर्ट के बाद पत्रकार से पचास हजार रुपये की भरपाई मांगी थी