किन्नर अखाड़े में विवाद के कारण प्रदेश अध्यक्ष स्वामी कौशल्या नंद गिरी ने अखाड़ा छोड़ने का फैसला किया है. टीना मां प्रयागराज में नया सनातनी किन्नर अखाड़ा गठित कर आचार्य महामंडलेश्वर के पद पर पट्टाभिषेक करेंगी. सनातनी किन्नर अखाड़े के गठन में कई प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता और तंत्र साधिकाएं भी उपस्थित रहेंगी.