यूपी के पुरकाजी कस्बे में कावड़ मार्ग पर मुस्लिम युवक पर थूकने का आरोप लगने से हंगामा हुआ. कावड़ियों ने सड़क पर जाम लगाकर एक घर में घुसने की कोशिश की. इसके बाद पुलिस ने आकर स्थिति को नियंत्रण में किया. पुलिस को कावड़ियों को शांत करारने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी, कांवडि़यों के लिए फिर से जल मंगवाया गया. आरोपी उस्मान के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.