कथावाचक इंद्रेश और शिप्रा से विवाह आमेर के ताज होटल में हुआ, जिसमें 101 पंडितों ने रस्में पूरी कीं विवाह मंडप तिरुपति बालाजी मंदिर की तर्ज पर तैयार किया गया था और मुख्य वैदिक रस्में करीब तीन घंटे तक चलीं दूल्हा-दुल्हन को शुभकामनाएं कुमार विश्वास और पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने दीं, जो विवाह समारोह में उपस्थित थे