कानपुर जिले के मंधना बाजार में एक बंदर मां अपने बच्चे की मौत के बाद पांच दिनों से भूखी और प्यास लगी बैठी है स्थानीय लोगों के अनुसार आवारा कुत्तों के झुंड ने बंदर के बच्चे को घेरकर नोच-नोच कर मार डाला था बंदर मां बच्चे की मौत के सदमे में बिजली के पोल पर बैठी है और खाने-पीने से पूरी तरह इनकार कर रही है