कानपुर देहात के एक गांव में किसान अमर सिंह यादव की बेटी प्रतिमा की विदाई हेलिकॉप्टर से हुई, जो अनोखा दृश्य था प्रतिमा एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं और उनका दूल्हा विकास, जो एक ड्रोन कंपनी का सीईओ है, Shaadi.com से मिले थे शादी की तारीख चार दिसंबर थी और विदाई पांच दिसंबर को हुई, जिसमें पूरे गांव के लोग भावुक और गर्वित नजर आए