कानपुर के मूलगंज में पटाखा बाजार में दो स्कूटरों में हुए विस्फोट से आठ लोग घायल हो गए हैं. विस्फोट के बाद के CCTV में एक महिला झुलसी हुई हालत में दुकानदारों से मदद मांगती दिख रही है. महिला के कपड़े जले हुए हैं और वह दर्द से कराह रही है. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.