झांसी में रिटायर रेलकर्मी ने अपनी लिव-इन पार्टनर प्रीति की हत्या कर शव को जला दिया और राख नदी में बहा दी. रामसिंह की दो शादियां पहले से हुई थीं और वह तीसरी महिला के साथ लिव-इन रिलेशन में रहता था. शव को नीले बक्से में बंद कर जलाया गया. बक्से को घर ले जाते वक्त ड्राइवर को शक हुआ और मामले का खुलासा हुआ.