उत्तर प्रदेश के कई जिलों में 'आई लव मोहम्मद' पोस्टर को लेकर विवाद तेज हो गया है और तनाव बढ़ा है मुजफ्फरनगर के युवक नदीम ने मुंबई से एक भड़काऊ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया है जिससे तनाव और बढ़ा वीडियो में नदीम ने विवादित टिप्पणी करते हुए कहा कि 'आई लव यू मोहम्मद' पर हम सर काट सकते हैं