लखनऊ में तनु नाम की महिला ने पति राहुल के परिवार के सामने मजाक करने पर आत्महत्या कर ली थी. तनु और राहुल की शादी चार साल पहले हुई थी और उनकी शादी इंटरकास्ट थी. घटना के समय परिवार एक समारोह से लौटकर घर में हंसी-मजाक कर रहा था.