जम्मू-कश्मीर के डोडा में सेना की गाड़ी खाई में गिरने से दस जवान शहीद हुए, जिनमें रिंखिल बालियान भी शामिल थे हापुड़ में रिंखिल बालियान का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार हुआ, जिसमें उनके एक साल के बेटे ने मुखाग्नि दी रिंखिल बालियान के पिता भी सेना में थे और वे हापुड़ के भटैल गांव के रहने वाले थे, उनकी दो संतानें हैं