ग्रेटर नोएडा के सेक्टर 150 में कार गड्ढे में गिरने से युवराज मेहता की मौत प्रशासनिक लापरवाही का परिणाम है दुर्घटना स्थल पर 90 डिग्री के शार्प टर्न के पास अब दो स्पीड ब्रेकर लगाए गए हैं जिन पर सफेद निशान बनाए गए हैं युवराज की मौत के बाद नोएडा विकास प्राधिकरण ने गड्ढों की सफाई करवाई और आसपास की जंगली झाड़ियां हटवाईं