उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले के गुरुद्वारा बाबा दीप सिंह में दानपात्र की राशि को लेकर महिलाओं के बीच मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। गुरुद्वारे के सेवादार सरदार लखविंदर सिंह के अनुसार दानपात्र में जमा करोड़ों रुपये की बंदरबांट एक साल से अधिक समय से चल रही थी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश पर कमिश्नर मुरादाबाद ने दानपात्र की हेराफेरी की जांच के लिए कमेटी गठित की थी।