गाजियाबाद निवासी राजेश गोला की नेपाल के काठमांडू में होटल में लगी आग में गंभीर चोट लगने के बाद मृत्यु हुई. राजेश और उनके पति रामवीर सिंह गोला पशुपतिनाथ मंदिर दर्शन के लिए धार्मिक यात्रा पर काठमांडू गए थे. दंगाइयों द्वारा हयात होटल पर हमला कर आग लगाई गई, जिससे मेहमानों के निकलने में भारी मुश्किलें आईं.