कानपुर में दहेज के लिए बहू रेशमा खान को ससुराल वालों ने सांप से कटवाकर मारने की कोशिश की रेशमा की शादी 2021 में शाहनवाज खान से हुई थी और दहेज में कुल साढ़े सात लाख रुपये की मांग की गई थी ससुराल वालों ने रेशमा को मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना दी और उसकी तीन साल की बेटी को जबरन अलग कर दिया था