उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती में छह महीने पहले गायब युवती दीपा रहस्यमय तरीके से उसके मायके वालों ने गायब कराई थी. दीपा की मां ने पुलिस में दहेज हत्या का मामला दर्ज कराया, लेकिन पुलिस ने उसे पहले दर्ज नहीं किया था. पुलिस ने मोबाइल ट्रेस कर दीपा को पुणे से जीवित बरामद किया और अब उससे इस पूरे मामले को लेकर पूछताछ शुरू की है.