वाराणसी में हाइड्रोजन ईंधन चालित स्वदेशी यात्री जलयान का वाणिज्यिक संचालन शुरू किया गया है. केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने इस जलयान को स्वच्छ, टिकाऊ और आत्मनिर्भर परिवहन का प्रतीक बताया. 24 मीटर लंबे इस कैटामरान में 50 यात्री बैठ सकते हैं और यह 8 घंटे तक हाइड्रोजन ईंधन से चल सकता है.