यूपी में गोबर से बायोप्लास्टिक, जैव-पॉलिमर, बायोटेक्सटाइल, वस्त्र, ईको-पेपर जैसे प्रोडक्ट्स तैयार किए जाएंगे. उत्तर प्रदेश में गोवंश से हर दिन 54 लाख किलो गोबर बनता है, इसका उपयोग इन प्रोडक्ट को बनाने में किया जाएगा. उम्मीद जताई जा रही है कि इस योजना से रोजगार के साथ ही छोटे उद्योग लगाने के मौके भी मिलेंगे.