उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने छांगुर बाबा से पूछताछ के बाद खुलासा किया है कि वह कोर्डवर्ड का इस्तेमाल करता था. छांगुर बाबा ने बताया कि वह प्रोजेक्ट, मिट्टी पलटना, काजल लगाना और दर्शन जैसे शब्दों का प्रयोग अपने अपराध छिपाने के लिए करता था. गिरोह लड़कियों और युवकों को आर्थिक प्रलोभन, विदेश यात्रा, नौकरी और छात्रवृत्ति का लालच देकर धर्म परिवर्तन करवाता था।.