कुशीनगर के फाजिलनगर में दा हार्मिटेज एकेडमी की बस नहर के पुल की रेलिंग तोड़कर नहर में लटक गई थी. बस का स्टीयरिंग रॉड टूटने से बस अनियंत्रित हो गई, लेकिन चालक ने समय रहते ब्रेक लगाकर बस को रोका. बस में सवार छह बच्चे सुरक्षित निकाले गए, जिनमें से चार बिहार के गंगुआ और पिपरा बघेल गांव के थे.